12 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

0

हिमालय पर्वत पर स्थित हिन्दू, जैन एवं बौद्धों के पवित्रतम तीर्थ कैलाश मानसरोवर की 12 जून से शुरू हो रही होगी. इस वार्षिक यात्रा में इस बार 1430 यात्रियों को जाने का मौका मिलेगा, जिनमें से 350 यात्री सिक्किम से नाथुला होते हुए नए मोटर मार्ग से जा सकेंगे. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में जवाहर लाल नेहरू भवन में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से निष्पक्ष ढंग से ड्रा निकाला गया.

यात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्‍या में शामिल
इस साल विदेश मंत्रालय को कुल 2482 लोगों के आवेदन मिले थे जिनमें 1948 पुरुष और 656 महिलाएं शामिल थीं. कैलाश पर्वत के दर्शन और प्राचीन मानसरोवर की यात्रा हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र तीर्थयात्रा में से एक मानी जाती है. भारतीय पर्वतारोहण प्रतिष्ठान ने इस यात्रा को ट्रैकिंग अभियान का दर्जा दिया हुआ है. भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद नाथू ला पास वाला नया मार्ग गत वर्ष खोला गया था.

यात्रा के लिए बनाए गए 18 जत्‍थे
गत वर्ष इस नए मार्ग से 250 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी. इस बार चीन सरकार ने इस संख्या को बढ़ाने की अनुमति दी है और अब 350 यात्री इस मार्ग से जा सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बार उत्तराखंड के पारंपरिक लिपुलेख मार्ग से 60-60 यात्रियों के 18 जत्थे भेजे जाएंगे और नाथू ला वाले मार्ग से 50-50 यात्रियों के सात जत्थे जाएंगे.

वरिष्ठ नागरिकों को मिली प्राथमिकता
तीर्थयात्रियों को लिपुलेख मार्ग से प्रतियात्री 1.6 लाख रुपये और नाथू ला वाले मार्ग से करीब दो लाख रुपये का खर्च करना होगा. यात्रियों की आयुसीमा एक जनवरी 2016 के मुताबिक 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच रखी गई है. पहली बार आवेदन करने वालों में वरिष्ठ नागरिकों और डॉक्टरों को प्राथमिकता दी गई है. यह यात्रा लिपुलेख और नाथुला से 12 जून से 9 सितंबर के बीच होगी.

Previous articleपाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं नरगिस फाखरी
Next articleSC से अमिताभ बच्चन को झटका, KBC से हुई आय पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here