ये हैं दुनिया के टॉप 10 अमीर देश – भारत आता है इस नंबर पर

0

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है. देश की कुल संपत्ति 8230 अरब डॉलर है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर काबिज है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनवान देश है. अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) है.

कुल संपत्ति से यहां अर्थ प्रत्येक देश/शहर में रहने वाले सभी व्यक्तियों की निजी संपत्ति से है. इसमें उनकी देनदारियों को घटाकर सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी) शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट के आंकड़ों से सरकारी धन को बाहर रखा गया है.

जानें कौन-कौन से देश हैं सूची में

सूची में ब्रिटेन चौथे स्थान (9,919 अरब डॉलर)

जर्मनी 5वें (9,660 अरब डॉलर)

फ्रांस 7वें (6,649 अरब डॉलर)

कनाडा 8वें (6,393 अरब डॉलर)

आस्ट्रेलिया 9वें (6,142 अरब डॉलर)

इटली 10वें (4,276 अरब डॉलर) स्थान पर हैं.

रिपोर्ट में भारत को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है. देश की कुल संपत्ति 2016 में 6584 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8230 अरब डॉलर हो गयी है, इसमें 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. इसमें कहा गया है कि पिछले दशक (2007-2017) में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8230 अरब डॉलर हो गयी है. इसमें 160 फीसदी का उछाल आया.

करोड़पतियों की संख्या के लिहाज भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, यहां 20,730 करोड़पति हैं. जबकि अरबपतियों के लिहाज से देश का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा है. यहां 119 अरबपति हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here