वास्तु के अनुसार घर में गलती से भी ना रखें इस दिशा में तिजोरी

0

हमारे जीवन में ज्योतिष का खास महत्व है जिससे हम अपने जीवन में आने वाली मुसीबतो से आसानी से बच सकते है और समय रहते इनसे बचने के उपाय कर सकते है। आज हम आपको कुछ धन रखने के उपाय बताने जा रहे है जो आपकी आमदनी में बरकत कर सकते है।

इस जगह पर नहीं रखना चाहिए तिजोरी

पूर्व दिशा
हमेशा पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखनी चाहिए यहा रखना बहुत शुभ होता है और इससे सामग्री में वृद्धि होती है।

पश्चिम दिशा
पश्चिम दिशा में धन संपत्ति और आभूषण रखे जाये तो घर का मुखिया बड़ी कठिनाई से धन कमा पता है।

उत्तर दिशा
अगर अलमारी भवन की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए इस प्रकार अलमारी उत्तर दिशा की और खुलनी चाहिए इससे उसमे रखे पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती होगी।

दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा में धन, सोना,चांदी, रखने से नुकसान होता है और बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है।तिजोरी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर जिसमे दो हठी सूंड उठाए नजर आते है यह लगा शुभ होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here