विधायकों से मुलाकात के बाद बोले स्पीकर- सही फॉर्मेट में नहीं हैं 8 इस्तीफे

0

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफे के ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ होने की जांच करेंगे। उन्होंने बागी विधायकों से मुलाकात के बाद कहा कि कर्नाटक विधानसभा नियम के अनुसार इस्तीफे को ‘सही प्रारूप’ में होना चाहिए।

कुमार ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, पिछले सप्ताह मेरे कार्यालय में जो 13 पत्र आए थे, उनमें से आठ सही प्रारूप में नहीं थे।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह न तो मौजूदा राजनीतिकि स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं और न ही इसके परिणाम के लिए जिम्मेदार हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘ विधायकों ने अब अपना इस्तीफा सही प्रारूप में सौंपा है …मुझे इसकी जांच करनी होगी कि यह स्वैच्छिक और वास्तविक है या नहीं।” उन्होंने कहा कि वह पहले भी विधायकों को इसकी जानकारी दे चुके हैं कि अगर वह अपना इस्तीफा सौंपना ही चाहते हैं तो उन्हें दोबारा तय प्रारूप में अपना इस्तीफा सौंपना चाहिए।

Previous articleकर्नाटक संकट पर बोलीं ममता- अब मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए खतरा
Next articleटोल आप वसूलते हैं तो जिम्मेदारी भी आपकी-सीएम योगी