विश्व भर में क्रिकेट का परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है , संतुलन बनाने की जरूरत: विलियमसन

0

केन विलियमसन का कहना है कि कई टी20 आने से विश्व भर में क्रिकेट का परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है तथा फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल स्थिति है क्योंकि सब कुछ बदल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ बहुत तेजी से हो रहा है।’ विलियमसन ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह खेल के परिदृश्य को लेकर एक आंदोलन है। हर मामला पूरी तरह से भिन्न है और प्रत्येक मामले की अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताएं हैं। विलियमसन का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि दुनियाभर के क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह टी20 लीग में खेलना चाहते हैं।

वर्तमान में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने केंद्रीय अनुबंध से हट गए थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्व भर में टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर ऐसा फैसला किया। इसके तुरंत बाद बोल्ट को बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम से जोड़ दिया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और उन्हें भी बीबीएल फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम मैं ले लिया।

Previous articleपाकिस्तान सीमा पर तैनात होगा स्वदेशी ‘लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्‍टर’, जानिए क्या है इसमें खास
Next articleक्या आप जानते है सुबह बासी मुंह पानी पीने के जबरदस्त फायदो के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here