सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से मिली छुट्टी, 27 मार्च को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

0

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो 27 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उनको 2 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो कुछ दिन घर में क्वारंटाइन रहेंगे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे।

सचिन ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ट्वीट किया कि अस्पताल से अभी घर लौटा हूं और कुछ दिन घर पर क्वारंटीन रहूंगा। आराम करूंगा। मैं आप सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सभी मेडिकल स्टाफ का ऋणी हूं और वे एक वर्ष से अधिक समय से इसी तन्मयता के साथ कठिन परिस्थिति में काम किए जा रहे हैं।

सचिन ने ट्वीट कर कहा लिखा था कि आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।

Previous articleछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर, रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन
Next articleनिगेटिव आई गोविंदा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here