स्वास्थ्य वर्धक उपाय –  बाबा आरामदेव का ज्ञान

0

स्वास्थ्य वर्धक उपाय –  बाबाआरामदेव का ज्ञान

  1. सुबह जल्दी 11 बजे उठ जाये ।
  2. शौचालय तक पैदल चले ।
  3. नास्ते में मक्खन, ब्रेड, कचौरी और जलेबी खाने के बाद एक लोटा चाय पी ले ।
  4. इतना करने के बाद थकान होना लाजमी है, इसलिये 2 घंटे सो जाये ।
  5. अरे सोते ही रहोंगे क्या लंच नहीं करना ? लंच में दाल, चावल, रोटी, दही, गुलाब जामुन, पापड, आचार ले ।
  6. आयुर्वेद के अनुसार लंच के बाद थोड़ी देर सो लें (लगभग 3 घंटे)
  7. अधिक देर तक न सोये नहीं तो शाम के चाय-समोसे का समय निकल जायेगा ।
  8. अब डिनर में कुछ हल्का लें, जैसे पनीर चिल्ली, पनीर दम आलू और भाजी पाऊ विथ एक्स्ट्रा मक्खन ।
  9. रात के खाने के बाद टहलना बहुत ही जरूरी है, इसलिये अपने बेड का एक चक्कर लगाये और चादर ओढ़ कर सो जाये ।
Previous article31 जुलाई 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleRBI नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करे : एसोचैम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here