मानसिक तनाव को दूर करने के लिए फ्री ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल हुआ लॉन्च

0

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश का हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इसे रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लंबे समय से घरों में बंद रहने के कारण और वायरस के डर के चलते लोगों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है। इसी मुश्किल समय में लोगो की मानसिक सेहत का ध्यान रखने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने मानसिक समस्याओं के निपटारे के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के द्वारा आम लोगों की मुफ्त में काउंसलिंग की जाएगी और चिंता, भय और व्यग्रता जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
यह पोर्टल मुंबई विश्वविद्यालय के अप्लाईड साइक्लॉजी एवं काउंसलिंग सेंटर द्वारा लांच किये गया गया है। इस पोर्टल पर अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल छह भाषाओं में काउंसलिंग करायी जा रही है। इस मुफ्त सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म से रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आम लोगों को अपनी बेसिक जानकारी डालनी होगी और काउंसलिंग के लिए उपयुक्त समय भी बताना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक बेल्हेकर और विभाग के फैकल्टी मेम्बर्स की टीम द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

Previous articleघर के इन स्थानों में चुपके से घुस सकता है कोरोना वायरस हो जाए सावधान
Next articleराशिफल : 10 अप्रैल 2020 जाने क्या कहता है शुक्रवार का दिन