GST लागू कराने के लिए 60,000 अफसरों को दी जाएगी ट्रेनिंग

0

जीएसटी के लि‍ए 60 हजार अफसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका आदेश द नेशनल अकेडमी ऑफ कस्‍टम्‍स एक्‍साइज एंड नॉरकोटि‍क्‍स (एनएसीईएन) ने आदेश दि‍ए हैं। जीएसटी के लि‍ए अभी कोई डेट तय नहीं हुई है। एनएसीईएन ने इस बात का जि‍क्र कि‍या है कि‍ टारगेट के मुताबि‍क 60,000 फील्‍ड ऑफि‍सर्स में से तीन चौथाई लोगों को ट्रेंड कि‍या जा चुका है। ये ऑफि‍सर्स डायरेक्‍ट टैक्‍स की नई प्रणाली को लेकर इंप्‍लीमेंटिंग कर रही है।

एनएसीईएन ने सेंटर और स्‍टेटस दोनों ही स्‍तर पर इन 60,000 ऑफि‍सर्स के लिए इस टास्‍क की घोषणा की है। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 17 तक 44,259 फील्‍ड ऑफि‍सर्स को इसके लिए ट्रेन्‍ड किया जा चुका है।

सरकार ने भरोसा जताया है जीसएटी की नई नीति अप्रैल से लागू होगी लेकिन जीएसटी काउंसिल की तरफ से कुछ मुददों के कारण अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।
काउंसिल को हेड करने वाले यूनियन मिनिस्‍टर अरुण जेटली का कहना है पार्लियामेंट के अमेंडमेंड के बाद कॉन्सिटिटयूशन में जीएसटी इंप्लिमेंटेशन के काउंसिल को सात बार बैठाया जा चुका है। इसकी अगली बैठक 3 और 4 जनवरी को होगी।

एनएसीईएन डाटा के मुताबिक 2060 अफसरों को ट्रेन्‍ड किया गया है। इसके साथ ही 310 मास्‍टर ट्रेनर्स को स्किल किया जा चुका है जब कि टारगेट में 300 लोगों को टारगेट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here