अब बैंकों में ATM की जगह लेंगे ITM !

0

छह महीने के भीतर आप एटीएम की तरह दिखने वाली इंटरेक्टिव टेलर मशीन (आईटीएम) का प्रयोग बैंक के रूप में कर सकेंगे। आईटीएम के जरिए आप 90 फीसदी से अधिक बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। फिलहाल गुड़गांव के इंडसइंड बैंक में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऐसी एक आईटीएम लगाई गई है।

आईटीएम टेली सर्विस ब्रांच टांजेक्शन तकनीक पर काम करती है। इसके तहत कॉल सेंटर में बैठा बैंकर आपको सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं आईटीएम के जरिए मुहैया कराता है। आईटीएम में फोन का एक हैंडल लगा रहता है।जब आप लेन-देन करते हैं तो स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग के जरिए कॉल सेंटर में बैठा बैंकर आपको निर्देश देगा। ऐसे आप आईटीएम से सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

कर्मचारियों पर होने वाला खर्च घटेगा: इस मशीन को लगाने के बाद बैंक का कर्मचारियों और शाखा पर होने वाला खर्च काफी कम हो जाएगा। मशीन बनाने वाली कंपनी के एनसीआर के प्रवक्ता ने बताया कि रिजर्व बैंक से इस तकनीक को स्वीकृति मिल चुकी है।

पश्चिमी देशों में ऐसी मशीनें पहले से ही लगी हैं:
छह महीने में देश की कई जगहों पर आईटीएम देखी जा सकेंगी। पश्चिमी और कुछ खाड़ी देशों में ऐसी मशीनें पहले से ही काम कर रही हैं।

Previous articleजानिए कैसे करें नाखूनों का पीलापन दूर टूथपेस्ट से
Next articleRBI ने बैंकों को दी गई रकम का ब्योरा देने से किया इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here