Hyundai Grand i10 Nios CNG डुअल-सिलेंडर के साथ हुई लॉन्च

0

Hyundai Grand i10 Nios HY-CNG DUO भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। नया CNG वेरिएंट में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे पहले यह तकनीक एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ में दी गई है।

वेरिएंट
Hyundai Grand i10 Nios CNG दो वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज में पेश की गई है। मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी इसे सिंगल-सिलेंडर के साथ भी पेश करना जारी रखेंगी।

इंजन
इस गाड़ी में 1.2 लीटर बाई-फ्यूल (पेट्रोल + सीएनजी) इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है। इसमें एक सहज ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए एक एकीकृत ECU भी दिया गया है।

फीचर्स
Hyundai Grand i10 Nios HY-CNG DUO में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग, 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Previous articleबाबू सिंह कुशवाहा पर शिकंजा, करोड़ों की जमीन जब्त करने पहुंची ED
Next articleभारी बारिश और लैंडस्लाइड का कहर,अस्थायी रूप से रोकी गई केदारनाथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here