iQoo Z5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने अपने जेड सीरीज का विस्तार करते हुए आज जेड5 स्माटर्फोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 23990 रुपये है। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी गगन अरोड़ा ने सोमवार को जेड5 की लॉन्चिंग पर कहा कि क्वालकम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी प्रोसेसर वाले इस स्माटर्फोन में 120 हट्स रिफ्रैश रेट के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिससे गेम खेलते समय यूजर को स्पष्ट विजुअल की सुविधा प्राप्त होती है।

अरोड़ा ने बताया कि इसमें 44 वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बैट्री मिलती है जिससे केवल 23 मिनट में बैट्री 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी दी गई है। इसकी मदद से फोन के आठ गीगाबाइट रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप से लैस किया गया है। इनमें से एक कैमरा 64 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। उन्होंने बताया कि स्माटर्फोन जेड5 की कीमत 23990 रुपये है। इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो जाएगी।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर किया नमन
Next article10वीं पास के लिए रेलवे में निकली है नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here