J-K: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, पुलिस और 32RR की संयुक्त कार्रवाई में 1 आतंकी ढेर

0

जम्मू-कश्मीर के सोपेर के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स (32 आरआर) के संयुक्त अभियान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह घटना तब हुई जब स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

रफियाबाद में यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 14 अगस्त को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी के शहीद होने के 10 दिन बाद हुई है। उस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया था। ​​​​​​​सेना की सिग्नल कोर के कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में प्रतिनियुक्ति पर थे और ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे।

Previous articleपुणे में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश, चार घायल, मुंबई से हैदराबाद के लिए भरी थी उड़ान
Next articleअफगानिस्तान में तालिबान का महिलाओं के लिए नया फरमान,’चेहरे और पूरे शरीर को ढक कर रखना जरूरी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here