मध्य प्रदेश के 3 शहरों में फिर लगा २१ मार्च को लॉकडाउन, जानिए कौन से शहरों में लगा लॉक डाउन

0

ईपत्रकार.कॉम | मध्यप्रदेश के तीन शहर भोपाल, इंदौर व जबलपुर में 21 मार्च रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा, 31 मार्च तक इन तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया।

पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने से सरकार अब नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालातों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अफसरों की आपात बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे बंगाल से भोपाल लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंच गए थे।

दरअसल, इंदौर और भोपाल में जिस तरह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वह चिंताजनक है। इंदौर में आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। इसी तरह भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Previous articleआत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में महिलाओं की होगी सशक्त भागीदारी: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleकांग्रेस आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है-पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here