Ramzan 2019 :अगर आपने रखा है रोजा तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

0

रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है। इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग इस पूरे महीने रोजा रखते हैं।माना जाता है कि रमजान के महीने में रोजेदार अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। पूरे दिन भूखे रहते हैं। इबादत करते हैं, लेकिन इस दौरान आपको भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए।

गाली देना या बुराई करना
इस पाक महीने में किसी को भी गाली नहीं देनी चाहिए और ना ही किसी की बुराई करनी चाहिए। रोजेदार को भूलकर भी ये गलती नहीं करनी चाहिए।

शराब या स्मोकिंग करना
अगर आप रोजेदार हैं और शराब या स्मोकिंग कर रहे हैं तो यह गुनाह है। अगर आपने रोजा रखा है तो ये दोनों चीजें त्यागनी पडे़ंगी। रमजान में धूम्रपान और शराब पीने की सख्त मनाही होती है।

झूठ बोलना
रमजान के पाक महीने में झूठ बोलने से बचना चाहिए।

मारपीट करना
मारना, पीटना या किसी पर हाथ उठाना हमेशा ही गलत होता है, लेकिन अगर आपने रोजा रखा है तो यह काम बिल्कुल भी ना करें।

Previous articleमोदी जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वह आगे भी बहुत कुछ करेंगे-साध्वी प्रज्ञा
Next articleRamzan स्पेशल : खजूर से बनाए टेस्टी एंड हैल्दी खीर