SMS से मिले केस की तारीख, जेल और कोर्ट जोड़ दिए जाएं-मोदी

0

न्याय के मंदिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह शुरू हो चुका है। मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने समारोह का आगाज किया और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद सभी दिग्गजों को धन्यवाद दिया और न्यूजलेटर का विमोचन भी किया।

2022 के लिए सपना देखे देश-मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन भाषण में सबका धन्यवाद किया और कहा कि इलाहाबाद एचसी न्याय का तीर्थक्षेत्र है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे सीजीआई के शब्दों से पीड़ा महसूस हुई है। समारोह में शामिल होकर खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कानून का मकसद सबका कल्याण करना होता है। कानून अमीरों का नहीं होता बल्कि गरीबों का होता है। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सीजीआई के संकल्पों के साथ है।

न्यू इंडिया से कानून व्यवस्था में आए सहजता

उन्होंने कहा कि 2022 के लिए देश सपना देखे और संकल्प तय करें। तकनीक की वजह से वकीलों का काम आसान हो गया। हमने 1200 कानून खत्म कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब केस की तारीख मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। एक एसएमएस से मुकदमों की तारीख मिल जाएगी। मोबाइल से केस की तारीख मिलने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। जेल और कोर्ट अगर जुड़ जाते हैं तो कैदी भाग नहीं पाएंगे। जेलर से कोर्ट जुड़ने चाहिए।

कानून से ऊपर कोई नहीं होता- योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आज के इस अवसर पर कहा कि कानून का स्थान शासक से भी ऊपर होता है। कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि कानून से समाज चलता है। कानून और न्याय एक दूसरे के पूरक हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। हाईकोर्ट के कई फैसले मिसाल भी बने हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर पीएम का स्वागत किया। समारोह में भागीदारी करने के लिए देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर सहित कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश शनिवार रात को ही इलाहाबाद पहुंच गए थे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वें वर्षगांठ का समापन समारोह में देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का गौरवशाली इतिहास रहा है। जजों की संख्या बढ़ाना और लंबित मुकदमे निपटाना महत्वपूर्ण मामला है। इसके लिए न्यायाधीशों को छुट्टियों में पांच दिन काम करना चाहिए। इसमें वकीलों के भी सहयोग की जरूरत है।

कार्यक्रम शुरू होने से पहली लगी पंडाल में आग

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समारोह शुरू होने से पहले ही पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई है। लोग कार्यस्थल पर सुबह से ही पहुंचे हुए थे। ऐसे में आग लगते ही वे घबरा गए। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इधर, एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। उनसे ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी पहुंचे।

यूपी में भारी जीत के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी एक मंच पर साथ दिखेंगे। उच्च न्यायालय का 150वीं शताब्दी वर्ष समारोह समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर मंच पर कई दिग्गज मौजूद रहे।

Previous articleनवरात्रि पर घर लें लाएं ये चीजें, नहीं होगी पैसों की कमी
Next articleयूपी को योगी ने पाकिस्तान बनने से बचाया-साध्वी प्राची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here