Tata Curvv SUV भारत में 7 अगस्त को होगी लॉन्च

0

टाटा मोटर्स पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग कार Curvv SUV को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। Tata Curvv SUV 7 अगस्त को लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश की जाएगी। हालांकि Tata Curvv के ICE और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों की घोषणा एक ही दिन होगी या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

अपकमिंग टाटा कर्व में सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन
टाटा कर्व के आईसी इंजन मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ ट्रासंमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं इसके ​​इलेक्ट्रिक मॉडल में एक पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 500 किमी तक का सफर तय कर सकता है।

कीमत
नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत करीब 18 लाख रुपए और ICE इंजन कार की कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरुम पर पेश किया जा सकता है।

Previous article‘महारागिनी’ ट्रेलर रिलीज, पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी काजोल
Next articleओलंपिक: क्वार्टर फाइनल में पहुंची महिला तीरंदाजी टीम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here