अग्निवीर वायु की भर्ती की पब्लिसिटी ड्राइव का दो दिवसीय आयोजन 1 अगस्त से

0

इंडियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा रतलाम जिले में अग्नि वीर वायु की भर्ती की पब्लिसिटी ड्राइव का दो दिवसीय आयोजन 1 अगस्त से किया जाएगा। इसमें कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा। इसके साथ ही एनसीसी के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाएगा।

  आईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार ने बताया कि 1 अगस्त को जिले के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में प्रातः 11:30 से तथा 2 अगस्त को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में प्रातः 10:30 बजे से, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में दोपहर 1:00 बजे से तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में दोपहर 3:00 बजे से पब्लिसिटी ड्राइव आयोजित होगी। पब्लिसिटी ड्राइव आयोजन के लिए श्री जीएस राठौर प्रशिक्षण अधिकारी एनसीसी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Previous articleपीपीपी मोड पर विद्यालय संचालन को मिले प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleजानिए एक दिन में आख़िर कितना पीना चाहिए पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here