गुना – (ईपत्रकार.कॉम) |राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट ग्राम महाराजपुरा पंचायत हरिपुर-गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए.के.मिश्र ने उपस्थित छात्रों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, मोटर व्हीकल एक्ट, सायबर अपराध एवं कारखाना अधिनियम के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता विनियम, 2010, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 एवं विधिक सहायता टोल फ्री नं. 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में फुटवेयर विभाग के विभाग प्रमुख श्री आर.डी. सिंह द्वारा फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित किये जा रहे कोर्सों तथा छात्रों को उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर श्री अतुल अष्ठाना, श्री एन.पी. चौगुले, श्री योगेश्वर, श्री दयालुराम करोडे, श्री राहुल पांडे, श्री इजाज अरसद सहित अध्ययनरत् छात्र उपस्थित रहे।