लापरवाही एवं ढिलाई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी – श्रम मंत्री

0

गुना – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने समस्‍त विभागीय अधिकारियों को कडे शब्‍दों में हिदायत दी है कि नागरिकों की शिकायतों एवं समस्‍याओं के निराकरण में लापरवाही एवं ढिलाई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। समस्‍याओं के निराकरण के लिए आए सभी व्‍यक्तियों की समस्‍याओं एवं शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। श्रम मंत्री श्री सिसोदिया अपने निज निवास गुना में जिले के दूर-दराज अंचलों से आए ग्रामीणों की समस्‍याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्‍होंने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी व्‍यक्‍त की एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में विभिन्‍न आवेदकों द्वारा बीपीएल सूची में नाम जोडने एवं राशन कार्ड बनवाने, विद्युत लाईन दुरूस्‍त कराने एवं डी.पी. रखवाने, स्‍थानान्‍तरण कराने तथा जौहरी, ढीमरपुरा, पीपलखेडी, जैतपुरा, सेसुपुरा, खौखर, लाहरघाट, एवं नवीन हेण्‍डपंप खनन् एवं बमोरी में एक वर्ष से खुदे नलकूप में हेण्‍डपंप स्‍थापित करने संबंधित आवेदन दिए गए।

श्रम मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा आवेदकों से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्‍याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने विद्युत वितरण कंपनी को विद्युत से संबंधित समस्‍याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए पंजी संधारित करने एवं प्रतिदिन प्राप्‍त एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बडी संख्‍या में गुना नगर एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिक मौजूद रहे एवं श्रम मंत्री श्री सिसोदिया का पुष्‍प गुच्‍छ एवं पुष्‍पाहारों से आत्‍मीय अभिनंदन भी किया। जनसुनवाई के प्रारंभ में श्रमिक यूनियन ए.आई.यू.टी.यू.सी. के सदस्‍यों द्वारा न्‍यूनतम वेतन 18 हजार रूपये करने संबंधित ज्ञापन भी दिया गया एवं श्रमिकों की समस्‍याएं भी बताई गई।

Previous article14 जनवरी 2019 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleकलेक्टर का किया सरपंच संगठन की ओर से स्वागत