बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इन सबके बीच कंगना ने एक लेटस्ट इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है और इसे ‘होपलेस जगह’ बताया है.
कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बताया ‘होपलेस प्लेस’
मैशेबल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर द बॉम्बे जर्नी के लेटेस्ट एपिसोड में कंगना रनौत पहुंची थीं. इस दौरान होस्ट ने कंगना से पूछा कि क्या बॉलीवुड ने उनका बायकॉट किया है या उन्होंने बॉलीवुड का बहिष्कार किया है. इस पर कंगना ने कहा कि बॉलीवुड एक ‘होपलेस प्लेस’ है. उन्होंने कहा कि ये इंडस्ट्री टैलेंटेड लोगों को पसंद नहीं करती है, और वे उनके करियर को तबाग करने की पूरी कोशिश करते हैं.
दरअसल कंगना ने कहा, ” ईमानदारी से कह रही हूं कि बॉलीवुड एक बहुत ही निराशाजनक जगह है. कुछ नहीं होने वाला इनका. एक तो टैलेंट से ये जलते हैं. जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है ना उसके पीछे पड़ के या तो उसको खत्म कर देते हैं उनका करियर बर्बाद कर देते हैं उनको बॉयकॉट कर देते हैं. इतना गंदा पीआर कर-कर के उनको बदनाम करते हैं.”
कंगना ने आगे कहा कि इंडस्ट्री के इनसाइडर्स औसत दर्जे के लोगों को पसंद करते हैं जो उनके आदेशों का पालन करेंगे क्योंकि यह उनके लिए कनविनियंट है. कंगना ने ये भी कहा कि लोग इंडस्ट्री को अपने मुताबिक नहीं चला सकते हैं.
इसके अलावा, कंगना ने चर्चा की कि पुराने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक विनम्र और जमीन से जुड़े लोग थे जिन्होंने लाइफ की कठोर रियलिटी को देखा है. हालाँकि, अब ऐसा नहीं है एक्ट्रेस ने कहा, “पता नहीं लोगों को मैं बेबाक क्यों लगती हूं. मैं तो सोचती हूं कि मैं सबसे ज्यादा एक क्लियर प्रेस्पेक्टिव रखने वाली एक आम साधारण लड़की हूं, और लोगों को धुंधला नजरिया है, उनके पास मन की क्लियरिटी नहीं है. उनके थॉट्स में क्लियरिटी नहीं है. , वे नहीं जानते कि क्या कहना है, उनमें बोलने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने जो देखा, उसका आकलन करते हैं, सत्य है, कुछ भी नहीं. अब वो लोग चाहते हैं मैं उनकी तरह बनू, अब घोड़ा गधा क्यों बनेगा भाई गधों को घोड़ा बनाना चाहिए.”
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है, सिख समुदाय का आरोप है कि इस फिल्म से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. ऐसे में सिखों ने फिल्म पर बैन की मांग की है. वहीं बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.