‘‘युवा दिवस’’ 12 जनवरी को मनाया जायेगा

0

आगर-मालवा – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष ‘‘युवा दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कर योग की सामूहिक क्रियाएं की जाती हैं। जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबार कोठी में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होगा। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेष कुमार शर्मा, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह सेंगर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के. अग्रवाल, महिला बाल विकास अधिकारी डॉ. निशीसिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जोसेफ ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शासकीय-अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, विभागों, संगठनों, पालक शिक्षक संघ, योग संस्थाओं आदि की भागीदारी सुनिश्चित करने निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में 6वीं से 12वीं तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने निर्देश दिए के सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्यतः उपस्थित रहें। उन्होंने सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

‘‘भारत पर्व’’ के आयोजन को लेकर भी दिये निर्देश
बैठक में श्रीमती जोसेफ ने बताया कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोकउत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में किया जायेगा। भारत पर्व पर संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने दायित्वों से अवगत कराते हुए भारत पर्व आयोजन की तैयारियां समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Previous articleअफगानिस्तान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण :रूस
Next articleपर्याप्त जानकारी नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी पर कलेक्टर हुए नाराज