सभी लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें – चम्बल कमिश्नर

0

चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये वे कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करें। सभी अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को और अधिक शक्ति के साथ आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने का यह परिणाम रहा है कि हमारे जिलों में कोरोना वायरस के पोजीटिव कैश ज्यादा नहीं आये है। हमें आगे भी इसी तरह से अपने घरो में सुरक्षित सेफ रहकर लॉकडाउन का पालन करना है।

चम्बल कमिश्नर ने तीनों जिलों के कलेक्टरों को भी कहा है कि वे अपने जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने सभी से अपील की है कि वे धैर्य रखें। हमारे जीवन के लिये यह जरूरी है।

Previous articleकोरोना वायरस : रतलाम प्रशासन द्वारा जारी किया गया कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन 14-04-2020
Next articleउज्जैन शहर के गांधी नगर को कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया