जस किसान फसल ऋण माफी योजना में ताम्रपत्र/ऋण मुक्ति पत्र वितरित

0

श्योपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले के तहसील मुख्यालय विजयपुर के सिंचाई विभाग प्रांगण में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन आज किया गया। इस तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन में 2812 किसानों के 10 करोड 34 लाख के ऋण माफ किए गए। इस सम्मेलन में आए किसानों को ताम्रपत्र एवं ऋण मुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अंत्येष्टी, अनुग्रह राशि भी हितग्राहियों को प्रदान की गई।

सम्मेलन में जनपद पंचायत विजयपुर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला रावत, अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती रिंकी गोयल, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, उपाध्यक्ष नगर परिषद विजयपुर श्री सुरेश अवस्थी, सभापति कृषि स्थाई समि जि.प. श्री नरेन्द्रसिंह जादौन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री श्रीधर गुर्जर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री भरत सिंह धाकड़, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सोनी, पार्टी पदाधिकारी श्री अखिलेश शर्मा, एसडीएम श्री सौरव मिश्रा, तहसीलदार श्री अशोक गोबाडिया, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, कृषि विभाग के श्री विशंवर गौड़, एसएडीओ श्री सिकरवार, सीडीपीओ श्री धाकड, सीएमओ श्री आनंद शर्मा, विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय किसान, पत्रकार, हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत विजयपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस किसान सम्मेलन में नगर परिषद की ओर से 12 हितग्राहियों को अंत्येष्टी योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रूपए एवं अनुग्रह राशि योजना में 2-2 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। इन स्टालों पर सम्मेलन में आए हुए नागरिकों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

Previous articleभूतपूर्व सैनिकों के लिए पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन
Next articleअन्नदाता के ऋण माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है प्रदेश सरकार ने खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर