10 एल नहर की सफाई कराने की मांग

0

श्योपुर  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा जनसुनवाई के दौरान काशीराम मीणा सहित दर्जन भर किसानो द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके खेतो में मुख्य नहर की 10 एल छोटी नहर से पानी लगता है लेकिन सफाई नही होने से अडुसा के कास्तकारो के खेतो में पानी नही पहुच पा रहा है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को निर्देश दिये गये कि उचित कार्यवाही करते हुए सिंचाई से वंचित किसानो के खेतो में पानी पहुचाने की व्यवस्था की जाये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम मेडावा निवासी रमेश, जुगराज, बाबू, अशोक एवं राधेश्याम मीणा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि ग्राम की आबादी भूमि पर वह वर्षो से निवासरत है। गांव के कुछ दंबग व्यक्तियो द्वारा उनके मकानो को चाटी लगाकर तोड़ दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम श्योपुर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। राजो बाई निवासी ग्राम बंधाली द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत सहायता की मांग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके पति की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो गई थी लेकिन अभी तक योजना में लाभ नही मिला है। इस प्रकरण मे जनपद सीईओ कराहल को जांच कर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये। सरूपी बंजारा निवासी महुआ मार द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि गत 12 अगस्त को उसके पति पप्पू बंजारा को एक बैल द्वारा घायल कर दिया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई अतः आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इस मामले में भी सीईओ जनपद विजयपुर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। बाबू लाल शर्मा निवासी अजापुरा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसकी फिलोजपुरा मे 1 बीघा 07 बिस्वा भूमि है जिस पर पूर्व से टयूबवैल लगा हुआ है। गत 06 नवम्बर को भवानीशंकर द्वारा 300 मीटर से कम दूरी पर बोर खनन करवाया है। जिससे उसके टयूबवैल का पानी सूख गया है। इस संबंध मे एसडीएम श्योपुर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। बाबू पुत्र चुन्नी जाटव निवासी आवदा द्वारा आवेदन दिया गया कि उसके द्वारा सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा श्योपुर में केसीसी बनाने के लिए सभी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये है लेकिन 6-7 माह बीत जाने के बाद भी बैंक द्वारा केसीसी नही बनाई जा रही है इस संबंध मे एलडीएम को जांच के निर्देश दिये गये है। जनसुनवाई में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के निर्देश दिये गये।

Previous articleबच्चे करते है कंप्यूटर पर काम तो ,ध्यान में रखें ये बाते
Next articleमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here