अगर आप भी जेब में ‘रूमाल’ रखते है तो भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां !

0

जेब में रूमाल रखना हर किसी की जरुरत के साथ-साथ आवश्यकता भी होती है। यह बहुत कम लोगों को पता है कि जेब में रूमाल रखना भाग्य और दुर्भाग्य से भी जुड़ा है। शायद आपको पता हो कि रूमाल को मोड़ने के तरीका भी आपके भाग्य को बढ़ा या घटा सकता है। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार हम आपको रूमाल से जुड़ी कुछ विशेष बातें बता रहे हैं।

ज्योतिष के अनुसार 4 अंक लक्ष्मी का अंक माना जाता है। साथ ही 6 को शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए रूमाल को मोड़ते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि इसे केवल 4 या 6 फोल्ड में ही रखें। इसके अलावे रूमाल को जेब में रखते समय भूलकर भी 3 या 5 फोल्ड न करें। ऐसी विषम संख्याएं आपके बनते लाम भी बिगड़ेंगे।

साथ ही जिस काम को पूरा करने के लिए घर से निकले हैं वो या तो सफल नहीं होंगे या उसमें नुक्सान ही होगा। इसके अलावे वास्तु शास्त्र की दृष्टि से भी पॉकेट या अपने साथ लेकर चलने वाले बैग में कभी भी गंदा रूमाल नहीं रखना चाहिए। यह आपकी पॉजिटिव एनर्जी के लिए सोख्ते का काम करता है और आप अपना कोई भी काम अच्छी तरह नहीं कर पाएंगे।

Previous articleअगर आप 8वीं पास है तो यहाँ निकली 150 से ज्यादा सरकारी नौकरियां
Next articleआदि गुरू शंकराचार्य के प्रयासों से भारतीय संस्कृति आज भी अक्षुण्ण है