ओबामा बोले- अमरीका के लिए बेस्ट है हिलेरी, देश को बर्बाद कर देंगे ट्रंप

0

 अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति चुनने की पैरवी करते हुए आज कहा कि लोगों में भय पैदा कर वोट हासिल करने की रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश नाकाम रहेगी।

अमरीकी राष्ट्रपति ने उठाई हिलेरी के लिए आवाज
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को व्हाइट हाऊस की रेस में शामिल डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए जोरदार आवाज उठाई । फिलाडेल्फिया में आयोजित कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि हिलेरी के हाथों में ही अमरीका सुरक्षित है लेकिन डोनाल्ड के पास देश के लिए कोई प्लान नहीं है ।

हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई और नहीं
आेबामा ने डैमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पार्टी डैलीगेट्स, नेताओं एवं समर्थकों की भीड़ के समक्ष यहां कहा,‘‘मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि अमरीका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवाएं देने के लिए हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई और स्त्री-पुरूष नहीं है ।’’उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, आेवल कार्यालय की मांगों के लिए आपको कोई चीज वास्तव में तैयार नहीं करती । जब तक कि आप उस कुर्सी पर नहीं बैठते, आपको पता नहीं होता कि एक वैश्विक संकट का प्रबंधन करना या युवाओं को युद्ध में भेजना क्या है लेकिन हिलेरी इस कक्ष में रही हैं, वह इन फैसलों का हिस्सा रही हैंं ।’’

आेबामा ने कहा, ‘‘वह जानती हैं कि कामकाजी परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, लघु उद्यमियों, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए हमारी सरकार जो निर्णय लेती है, उनमें दांव पर क्या होता है । संकट के बीच भी वह लोगों को सुनती हैं और स्वयं को शांत बनाए रखती हैं और सभी से सम्मानपूर्वक व्यवहार करती हैं । भले ही परेशानियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, कितने भी लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश क्यों न करें, वह कभी हार नहीं मानतीं ।’’

 

Previous articleRainy Season, इन दिनों करें त्वचा की खास देखभाल
Next articleहम किसी धर्म पर नहीं लगाएंगे पाबंदी-हिलेरी क्लिंटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here