कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

0

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम की जनभागीदारी समिति की बैठक आज श्री महेन्द्र नाहर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय परिसर के लिए विकास कार्यां पर चर्चा की गई। विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुंत किया गया। बताया गया कि साइकल स्टैण्ड के लिए शेड निर्माण किया गया है। बास्केट बाल ग्राउण्ड वर्क किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, प्राचार्य डॉ. संजय वाते, विधायक प्रतिनिधि सुश्री सीमा टांक, प्रोफेसर पी.सी. पाटीदार, डा. एस एस मौर्य, डा. वायके मिश्रा, डा. भावना देशपाण्डे, श्री महेश पौराणिक, श्री अरूण तिवारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्देशित किया गया कि महाविद्यालय परिसर तथा विभागीय कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आगामी सत्र से महाविद्यालय में एमए समाजशास्त्र की कक्षाओें के संचालन हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। विभागीय खर्च का अनुमोदन किया गया। जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित कोर्सेस के अतिथि विद्वानों, टेकनीशियनों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।

बैठक में रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा महाविद्यालय को दी गई 1 लाख 11 हजार रुपये की दान राशि तथा फर्नीचर के लिए विधायक श्री काश्यप द्वारा उपलब्ध कराई गई 2 लाख 45 हजार रुपये राशि के लिए धन्यवाद प्रस्ताव जनभागीदारी समिति द्वारा पारित किया गया। बैठक में महाविद्यालय की कक्षाओं के लिए 100 डबल बेंच-टेबलों की खरीदी का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।