कोरोना वायरस : रतलाम प्रशासन द्वारा जारी किया गया कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन 17-04-2020

0

कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है 

कोरोना वायरस के संक्रमण के 17 अप्रैल 2020  तक संदिग्ध केस जाँच की संख्या 254

17 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 254

153 मरीजो के सेम्पल आना शेष है

17अप्रैल 2020  तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 65

17अप्रैल 2020  तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 12

17अप्रैल 2020  तक रिजेक्ट आए सेम्पलों की संख्या 24

17अप्रैल 2020  तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्‍या 00

आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (50 बेड्स)

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 24

आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 01

कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 14 (553 बेड्स)

कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 331

अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10069

अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10069

अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1076

अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1076

जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23

जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29

17 अप्रैल 2020  तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 930

जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23

जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239
कुल सर्वे कन्टेन्मेंट एरिया (मोचीपुरा, लोहार रोड, जवाहर नगर, बोहरा बाखल तथा नान्दलेटा) जहाँ सर्वे कार्य जारी है 05

कन्टेन्मेंट एरिया में कुल सर्वे संख्या 12344

Previous articleभारतीय राजनयिक परिवार में कोरोना से मौत का पहला मामला,न्यूयॉर्क में पति की गई जान
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने वी.सी. के माध्यम जिलों से की कोरोना संबंधी समीक्षा