विधायक काश्यप के कार्यालय में हुई आईटी सेल की बैठक

0

15 जुलाई को रतलाम आने वाली मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा की व्यापक तैयारियां की जा रही है। शहर में यात्रा उत्सवी माहौल में निकलेगी। आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए भाजपा ने घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देना आरंभ कर दिया है। यात्रा का सोश्यल मीडिया पर सीधा प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री के करकमलों से जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान नमकीन क्लस्टर में 5 नई औद्योगिक इकाईयाॅं डालने की शुरूआत होने की भी संभावना है। यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के कुपोषण मुक्ति अभियान पर केन्द्रित झाकियां मुख्य आकर्षण रहेगी।

शहर में जनआशीर्वाद यात्रा के पूरे मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है। दो किलोमीटर से अधिक लम्बे इस मार्ग में आने वाले शुभचिंतकों के आवासों पर भी विद्युत सज्जा रहेगी, जिससे उत्सवी वातावरण में मुख्यमंत्री श्री चैहान जनआशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर विधायक राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप के कार्यालय पर भाजपा आईटी सेल की बैठक हुई। बैठक में यात्रा का सोश्यल मीडिया पर सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया गया। श्री काश्यप ने आईटी सेल पदाधिकारियों को प्रचार में नवीनता लाने और सोश्यल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पार्टी की रीति-नीति एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुॅचाने का आह्वान किया। बैठक में सोश्यल मीडिया के माध्यम से प्रमुख योजनाओं का प्रचार करने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, विधानसभा यात्रा प्रभारी मनोहर पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, आईटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पालीवाल, जिला संयोजक निलेश गांधी, सहसंयोजक करण वशिष्ठ, निलेश राव, विशाल कुमावत, अविनाश राव, ज्योति सालवी आदि मौजूद थे।

भाजपा द्वारा घर-घर निमंत्रण
जनआशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई को महाकाल की नगरी उज्जैन से आरंभ होगी। रतलाम विधानसभा में इसका प्रवेश 15 जुलाई को शाम 6 बजे करमदी से होगा। शहर में रविदास चैराहा से यात्रा निकलेगी और प्रमुख मार्गों से होती हुई शहीद चैक पहुॅचकर जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी। जनआशीर्वाद यात्रा में शहरवासियों की सहभागिता के लिए भाजपा घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है। दिनदयाल मण्डल के टाटा नगर क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष जयवन्त कोठारी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सोनू यादव, झुग्गी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बंटी वोरा ने क्षेत्रीय पार्षद अनिता कटारा के साथ घर-घर जाकर आमंत्रण दिया। इसी प्रकार भाजपा मुखर्जी मण्डल में जनआशीर्वाद यात्रा के विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल व पार्टी विधानसभा प्रभारी दिनेश शर्मा की उपस्थिति में मण्डल महामंत्री मनोज शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद अशोक यादव, आदित्य डागा आदि द्वारा आमंत्रण दिए गए। सुरजमल जैन मण्डल में थावरिया बाजार से आमंत्रण देना आरंभ किया गया। मण्डल महामंत्री गोपाल शर्मा, पार्षद मंगल लोढा, पूर्व मोहनलाल धभाई, अशोक देवड़ा सहित राकेश परमार, रमेश पांचाल, अजय शर्मा व राधेश्या मारू आदि मौजूद थे।

काश्यप द्वारा नमकीन क्लस्टर का निरीक्षण
रतलाम वासियों को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान करमदी में नमकीन कलस्टर में नई इकाईयांे का कार्य आरंभ होने की सौगात मिल सकती है। विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने इकाईयों की शुरूआत के उद्देश्य से नमकीन क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, यात्रा प्रभारी मनोहर पोरवाल, निर्मल कटारिया आदि मौजूद थे।

इंदौर व बदनावर के कारीगरों द्वारा झांकी निर्माण
जनआशीर्वाद यात्रा के मार्ग पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, गरीबों के आवास, मजदूर जनकल्याण सम्बल योजना एवं कुपोषण मुक्ति अभियान की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इन योजनाओं के हितग्राही यात्रा के मार्ग में बने मंच पर उपस्थित रहेंगे। मंच के पीछे बदनावर एवं इंदौर से आए प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा बनाई गई झांकी में योजनाओं और अभियान लाभों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Previous articleभूलकर भी रात में ना खाए जंक फूड, वर्ना बढ़ सकता है आपका मोटापा
Next articleमोदी सरकार के मंत्री की सलाह- माल्‍या की तरह स्‍मार्ट बनो