कोशिश करने वालों की हार नहीं होती – एक अकल्पनीय उधारण

0

कहते हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती| एक कोशिश से हम दुनिया पलट सकते हैं | ऐसी ही कोशिश इटली के गांव में रहने वाले लोगों ने की है जिन्होंने अपने बलबूते पर नए सूरज को उगा दिया | यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है आप सोच रहे होंगे कि यह संभव नहीं है लेकिन यह एक सत्य घटना है

सूरज के लिए तरसे थे लोग
दरअसल यह बात इटली के गांव विगल्लेना की है। जो 130 किलोमीटर नीचे बसा है यहां के पहाड़ काफी ऊंचे होने के कारण यहा सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती थी | काफी सालों तक यहां लोग सूर्य की रोशनी के लिए परेशान रहते थे | लेकिन इस गांव के ही एक इंजीनियर और आर्किटेक्चर ने ऐसा उपाय सोचा जो आप जानकर हैरान हो जाएंगे |

दूसरा सूरज उगा दिया
उन्होंने काफी मेहनत से रुपए जमा किए जिससे एक शीशा खरीदा जो 40 वर्ग किलोमीटर का था | शीशे को पहाड़ के पर इस तरह से लगाया गया जहां सूर्य की रोशनी सीधे कांच पर जाकर रोशनी गांव तक पहुंच सके| इस तरह इन लोगों ने गांव में नया सूरज बना लिया |

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्भया आश्रय गृह पहुँचकर बेटी संध्या को आशीर्वाद दिया
Next articleगेंदबाजों ने किया कमाल, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here