गर्मियों में पैरों से बदबू आती है तो दूर करने के लिए जरुर करे ये उपाय

0

गर्मियों में पसीना आना आम बात है लेकिन पैरों में पसीना बदबू का कारण बन जाता है। यदि आप अपने पैरों की बदबू से परेशान हो और आप अपने आप को दूसरों के सामने शर्मिदा होने से बचाना चाहते हो, तो आपके लिए बेंकिग सोडा बहुत ही फायदेमंद है। बदबू वाले जूते को बेकिंग सोडे वाले पानी के साथ धोने से जूते की बदबू खत्म हो जाती है।

  1. जूतें में लेवेदर तेल की कुछ बुँदे डालने से जूते से बदबू नष्ट हो जाती है। लेवेंडर तेल में एंटी बैक्टीरिया गुण मौजूद होते हैं जो बदबू को नष्ट कर देते हैं। साथ ही इससे जूतें में ताजा खुशबू आने लगती है।
  2. जूतों को कुछ देर के लिए धूप में रखें इससे जूतों की बदबू आसानी से निकल जाती है। इससे जुतें की सोल और अंदर का कपड़ा अच्छे से सूख जाता है।
  3. एक हफ्ते तक अपने पैर तीस मिनट के लिए हर दिन चाय में भिगों कर रखें। चाय में होने वाला टैनिक एसिड आपकी त्वचा को सुखा देता है। अपने पैरों को नमक वाले पानी के साथ धोना चाहिए
Previous articleवास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें
Next articleकोहली के पास रहनी चाहिए तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी- लक्ष्मण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here