चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

0

ऑस्‍ट्रेलिया से गुरुवार को मिली हार के बावजूद भारत चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी मुकाबले के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया है. गुरुवार देर रात ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच हुआ मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया जिसकी वजह से भारत को फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिल गया. ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.

पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत
बेल्जियम से मुकाबले के दौरान ब्रिटेन की टीम 1-3 से पीछे चल रही थी. लेकिन ब्रिटेन ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-3 से ड्रॉ करा दिया और भारत की फाइनल में जगह निश्चित कर दी. ऐसा पहली बार है जब भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है. इससे पहले 1982 में नीदरलैंड्स में हुए मुकाबले के दौरान भारत ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था.

अंकतालिका में भारत के 7 और ऑस्ट्रेलिया के 13 अंक
गुरुवार को अपने आखिरी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली 2-4 से हार के बाद भारत अंकतालिका में 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर था. ऑस्‍ट्रेलिया पहले से ही फाइनल में जगह बना चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 13 अंक हैं.

Previous articleअनिल कपूर को हैं भतीजे अर्जुन के लिए दुल्हन की तलाश
Next articlePM मोदी के गढ़ में सेंध लगाएंगे केजरीवाल, गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here