प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले PM नरेंद्र मोदी, हैदराबाद हाउस में की मुलाकात

0

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत यात्रा पर हैं। मंगलवार को बांग्लादेश पीएम राष्ट्रपति भवन पहुंची, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। भारत आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दोरान कई तरह के समझौते भी हुए. इसके साथ ही वाटर मैनेजमेंट, रेलवे, साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में भी कई समझौते किए गए.

दोनों देशों ने IT, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा जैसे सेक्टर्स में सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया. इस दौरान कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. पीएम मोदी ने भारत और बांग्लादेश के फ्यूचर विजन पर अपनी राय दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. बांग्लादेश के निर्यात के लिए भारत एशिया में सबसे बड़ा मार्केट है. हम जलवायु परिवर्तन और सुंदरवन जैसी साझा धरोंहरों को संरक्षित रखने पर बात करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here