प्रेग्नेंसी में मीठा खाना बच्चे के लिए हो सकता है खतरनाक

0

प्रेग्नेंसी में आर्टिफिशियल शुगर या उससे बनी ड्रिंक और चीजें खाने वाली औरतों के बच्चों को मोटापे का खतरा अधि‍क होता है. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनीटोबा के मेघन आजाद के अनुसार, इस अध्ययन से पहली बार ये बात सामने आई है कि प्रेग्नेंसी में अगर महिला आर्टिफिशियल शुगर ले रही है तो बच्चे के वजन पर उसका असर पड़ सकता है.

इस अध्ययन के लिए 3,033 मां-बच्चे की जोड़ी का आकलन किया गया. इस दौरान मां द्वारा गर्भावस्था में लिए जाने वाले पेय पदार्थो का बच्चे के बॉडी मास इंडेक्स पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया.

शोध में 30 प्रतिशत महिलाओं ने सॉफ्ट ड्रिंक और चाय-कॉफी के सेवन की बात स्वीकारी। जिन महिलाओं ने आर्टिफिशियल शुगर लेने की बात कही उनके बच्चों में मोटापा की आशंका अधिक पाई गई.

Previous articleग्वालियर में बनेगा दिव्यांगों के लिये नेशनल स्पोर्टस सेंटर
Next articleसीमा पर जवान मारे जा रहे हैं RSS इफ्तार पार्टी मना रहा हैः कपिल सिब्बल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here