भारत में Nokia 5.4 जल्द होगा लॉन्च

0

Nokia 5.4 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए टीजर पेज जारी कर पुष्टि की गई है. फिलहाल कंपनी ने भारत में लॉन्चिंग के लिए किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, Gizmochina की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nokia 5.4 को भारत में 10 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

इसके साथ ही नोकिया Nokia 3.4 को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. इसके लिए भी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से टीजर जारी किया था. ये भी संभव है कि दोनों फोन्स को एक ही दिन लॉन्च कर दिया जाएगा.

Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को यूरोप में पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है. Nokia 5.4 को वहां €189 (लगभग 16,900 रुपये) की शुरुआती कीमत और Nokia 3.4 को EUR 159 (लगभग 13,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था. हालांकि, 5.4 की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

ऐसी जानकारी भी मिली है कि Nokia 3.4 को भारतीय बाजार में 11,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. इस कीमत में ग्राहक 3GB रैम वेरिएंट को खरीद पाएंगे.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे यूरोपियन बाजार में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 और 4,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया था. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP + 5MP + 2MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. साथ ही इस डिवाइस में रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है.

दूसरी तरफ Nokia 3.4 की बात करें तो यूरोपियन बाजार में इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 6.39-इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले के साथ उतारा गया था. साथ ही इसमें 8MP सेल्फी कैमरा, 13MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है. उम्मीद है कि इन दोनों फोन्स को भारत में भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Previous articleअनोखा शिव मंदिर जहां पूजा करना है मना
Next articleभारत में सिट्रोएन ने लॉन्च किया अपना मोबाइल शोरूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here