चेन्नई के स्टूडेंट ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट, NASA करेगी लांच

0

भारत ने कुछ महीने पहले ही स्पेस में 104 सैटेलाइट एक साथ भेजकर एक नया कीर्तिमान बनाया था। अब भारत के हिस्से गर्व का एक और पल आने वाला है। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट तैयार किया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 साल के रिफत शाहरुख ने एक ऐसी चीज तैयार की है जिसे वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट बताया है। रिफत ने ये सैटेलाइट यूएस स्पेस एजेंसी नासा और आईडूडललर्निंग इंक (ग्लोबल एजुकेशन कंपनी) के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित ‘क्यूब्स इन स्पेस’ कॉन्टेस्ट के दौरान बनाया।

रिफत ने इस सैटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर Kalam SAT रखा है। इस सैटेलाइट का वजन 0.1 किलोग्राम है और ये स्मार्टफोन से भी हल्का है। खबर है कि NASA इस सैटेलाइट को 21 जून को स्पेस में लॉन्च भी करेगी। रिफत ने बताया कि ये सैटेलाइट रिइनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पोलीमर का बना हुआ है, जाे 12 मिनट की फ्लाइट में टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की तरह काम करेगा और भविष्य में किफायती अंतरिक्ष मिशन की योजना के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

Previous articleझाड़ू की यह 10 बातें आपको पता होना चाहिए
Next articleएसिडिटी और सीने में जलन से निजात पाने के लिये अपनाए अचूक इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here