हमेशा जवान बने रहने के लिए डाइट में शामिल करें कद्दू

0
आज हर किसी को अपनी जवानी पसन्द है। लेकिन लड़की या महिला लम्बे समय तक जवान बने रहना चाहती है। और इसके लिए वो बहुत सारे तरीको को अपनाती है और बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है पर कोई फयदा नहीं हो पाता है और चेहरे पर उम्र के निशान आ ही जाते है।
जवान बनाये रखती है ये चीजें:
 चुकंदर में भरपूर मात्रा में बीटाकैनिन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो बॉडी में ब्लड को साफ़ बनाने का काम करता है।  इसके अलावा चुकंदर हमारी बॉडी की इम्मयूनिटी पावर को बढ़ाने का काम करता है।
 मशरूम में प्रोटीन की भरपूर मात्रा मौजूद होती है और इसके अलावा मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई के साथ ही सेलेनियम भी मौजूद होता है जो दिल को बीमार होने से बचाने के साथ साथ स्किन को भी स्वस्थ बनाए रखता है।
कद्दू में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन, विटामिन ए, सी और ई मौजूद होते है जो चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकते है और स्किन को जवां बनाए रखता है।
 काबुली चने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन्स पाए जाते है जो हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसके अलावा काबुली चने का सेवन स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
Previous articleगे था शेक्‍सपीयर, मर्दों के लिए लिखे रूमानी गीत: ब्रिटिश डायरेक्‍टर
Next articleठंडक ही नहीं बीमारियों भी देता है एयर कंडीशनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here