अगर आपका बच्चा भी खाता है दिनभर मिट्टी तो अपनाए ये उपाय

0

अक्सर आप ने कुछ बच्चों को मिट्टी खाते हुए देखा होगा। बच्चों की इस आदत को देखकर माता-पिता परेशान होने लगते हैं। क्योंकि बच्चा जब गंदी मिट्टी खाता है तो उसके पेट में कीड़े पड़ जाते हैं जो उसकी सेहत को खराब कर देते हैं। बच्चे की इस आदत को छुड़वाने के लिए पेरेंट्स हर संभंव कोशिश करते हैं। मगर फिर भी बच्चा अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पाता। अगर आपके बच्चे को भी मिट्टी खाने की आदत है तो आज हम आपको कुछ घेरलू नुस्खें बताएंगे जो आपके बहुत काम आएंगे।

1. बच्चे के शरीर में जब कैल्शियम की कमी होती है तो वह मिट्टी खाने लगता है। एेसे में बच्चों को ऐसा खाना खिलाएं जिसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में हो।

2. मिट्टी खाने की आदत को छुड़वाने के लिए बच्चों को लौंग का सेवन करवाएं। लौंग की कुछ कलियां लें। इनको पानी में उबाल लें। अब बच्चे को दिन में तीन बार 1-1 चम्मच पीने को दें। एेसा करने से कुछ ही दिनों में मिट्टी खाने की आदत छूट जाएगी।

3. बच्चे को रोजाना शहद के साथ केला खाने को दें। कुछ दिनों में ही बच्चा मिट्टी खाने की आदत को छोड़ देगा।

4. मिट्टी खाने वाले बच्चे को थोड़े से पानी में आम की गुठली का चूर्ण मिलाकर दिन में 2-3 बार पीने को दें। इसको पीने से पेट के कीड़े मरने के साथी बच्चा मिट्टी खाना भी छोड़ देगा।

5. रोज रात गुनगुने पानी के साथ बच्चे को एक चम्मच अजवायन का चूर्ण दें। इससे बच्चें की मिट्टी खाने की आदत छूट जाएगी।

Previous articleजियो फोन 2 लॉन्च, फोन में चलेंंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब
Next articleएक दिया उनके भी नाम का