Huawei ने लॉन्च किया Honor 5C, फिंगरप्रिंट स्कैनर और मार्शमैलो से लैस है यह फोन

0

कई अफवाहों के बाद आखिरकार चीन की टेक दिग्गज Huawei ने Honor 5C लॉन्च कर ही दिया है. इसके 3G मॉडल की कीमत 899 युआन (लगभग 9,000 रुपये) है, जबकि इसका 4G वैरिएंट 999 युआन (लगभग 10,250 रुपये) है.

यह स्मार्टफोन दूसरे Honor के स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह ही मेटल का है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस 5.2 इंच एचडी स्क्रीन वाले डिवाइस में 2GB रैम और 1.7GHz HiSilicon Kirin 650 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं और यह 4G LTE सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

इसकी बैट्री 3,000mAh की है और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बना Emotion UI 4.1 ओएस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दूसरे स्टैंडर्ड स्मार्टफोन वाले फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, 3G, 4G और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं.

फिलहाल इसकी बिक्री चीन में शुरू की गई है. कंपनी ने इसे दूसरे मार्केट में लॉन्च का ऐलान नहीं किया है. लेकिन अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो बजट स्मार्टफोन के बाजार में कब्जा जमा सकता है.

Previous articleफेसबुक की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, रोजाना इतनी देर ऑनलाइन रहते हैं लोग
Next articleसुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, दिल्ली में कल से डीजल टैक्सी बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here