गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का Quora अकाउंट हुआ हैक

0

टेक दिग्गज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कोरा अकाउंट कथित रुप से हैक हो गया है. हाल ही में फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था. इस दोनों हैकिंग की जिम्मेदारी OurMine नाम के एक कथित हैकर ग्रुप ने लिया है.

तीन सदस्यों के इस OurMine ग्रुप ने सुंदर पिचाई के कोराअकाउंट से मैसेज भी पोस्ट किए हैं. पिचाई का कोरा अकाउंट उनके ट्विटर से जुड़ा हुआ है इसलिए कोरा के पोस्ट ट्विटर पर भी पोस्ट हो गए.

गौरतलब है कि कोरा, एक सवाल जवाब की वेबसाइट है जिसपर इससे जुड़े लोग अपने सवाल पोस्ट करते हैं और एक्सपर्ट्स जवाब देते हैं.

इस ग्रुप के मुताबिक उन्होंने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए अकाउंट हैक किया है. उनका मकसद ये लोगों को अगाह करना है. एक वेबसाइट को दिए गए बयान में OurMine ग्रुप ने कहा है, ‘हम सिर्फ सिक्योरिटी टेस्टिंग कर रहे हैं पासवर्ड बदलना हमारा मकसद नहीं है. हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि दूसरे हैकर्स इन अकाउंट्स को हैक करके सबसकुछ बदल देंगे.’

खबर लिखे जाने तक सुंदर पिचाई, गूगल और कोरा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Previous articleवैश्विक मंदी से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी: जेटली
Next articleपंपोर हमले पर ‘पार्टी का आनंद लीजिए’ कहने वाले PAK उच्चायुक्त बासित से MRM बोला- मत आओ इफ्तार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here