Samsung Galaxy F62 64MP प्राइमरी कैमरे और 7000mAh की बैटरी के साथ 15 को भारत में होगा लॉन्च

0

Samsung भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F62 को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन भारत में 15 फरवरी को लाॅॅन्च किया जाएगा और यह एक्सक्लूसिवली ई-काॅमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके लिए फि!लपपकार्ट पर माइक्रो साइट जारी की गई है जहां इस स्मार्टफोन के कई खास फीचर्स का खुलासा किया गया है। लाॅन्च से कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन भारत में 15 फरवरी को दोपहर 12 लाॅन्च किया जाएगा और इस एक्सक्लूसिवली ई-काॅमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह कंपनी का पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा।

Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग Galaxy F62 स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन को Samsung के Exynos 9825 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और ग्राफिक्स के लिए Mali G76 जीपीयू दिया जाएगा। फोन में सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy F62 के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इइसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। इस एंड्राइड 11 ओएस पर पेश किया जाएगा और यह भारत में दो कलर वेरिएंट में लाॅन्च होगा। जिसमें ग्रीन और ब्लू कलर वेरिएंट शामिल हैं।

Samsung Galaxy F62 को लेकर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इसकी कीमत का खुलासा किया गया था। जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में लाॅन्च किया जा सकता है। यह Galaxy F41 का ही अपग्रेड वर्जन होगा। जिसे भारत में पिछले साल अक्टूबर में लाॅन्च किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here