यूजर की उम्र 18 साल होते ही फेसबुक कहेगा ‘वोटर कार्ड बनवा लो’

0

निर्वाचन आयोग नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए एक विशेष अभियान शुरू करेगा. इसके लिए फेसबुक के सहयोग से 1 जुलाई से ‘वोटर रजिस्ट्रेशन रिमांइडर’ शुरू किया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 1 जुलाई को फेसबुक पर मतदान के योग्य लोगों को वोटर रजिस्ट्रेशन रिमांइडर की एक अधिसूचना भेजी जाएगी.

यह रिमाइंडर 13 भारतीय भाषाओं -अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया- में होगा.

लोगों को ‘रजिस्टर नाऊ बटन’ पर क्लिक करने के बाद राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की तरफ निर्देशित किया जाएगा, जहां उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के लिए निर्देश दिया जाएगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि चुनाव आयोग पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर बची हुई मतदाता सूची में पंजीयन को पूरा करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत कर रहा है. यह ईसीआई के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक कदम है कि कोई भी मतदाता नहीं छूटेगा .’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पात्र नागरिकों से पंजीकरण और वोट का आग्रह करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह पहल चुनाव आयोग के पंजीयन अभियान को सशक्त करेगा और भावी मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर भारत के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा.’

Previous articleक्या आप जानते है दालचीनी वाला दूध पिने के फायदों के बारे में
Next articleजानिए आज का राशिफल 30 जुन 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here