UPI से मनी ट्रांसफर पर लगेगा चार्ज, जानिए क्या है RBI का तर्क

0

डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (UPI) भले ही सहूलियत देता हो लेकिन अब इसमें भी पैसे ट्रांसफर करने के लिए चार्ज देना होगा। जी हां दरअसल रिजर्व बैंक ने इसे लेकर ‘डिस्कशन पेपर ऑन चार्जेज इन पेमेंट सिस्टम जारी किया है। जिसके चलते अब डेबिट कार्ड और यूपीआई से पैसे भेजने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

आरबीआई की तरफ से जारी हुए इस पेपर के तहत कहा गया कि ‘यूपीआई भी आईएमपीएस (IMPS) की तरह एक फंड ट्रांसफर सिस्टम है। वही इस कारण यह तर्क दिया जा सकता है कि यूपीआई के लिए भी आईएमपीएस की तरह फंड ट्रांसफर ट्रांजेक्शन पर चार्जेज लगने चाहिए’। हालांकि आरबीआई ने ये भी साफ किया कि ‘आप अलग-अलग अमाउंट के हिसाब से अलग-अलग चार्जेज निर्धारित किए जा सकते हैं’।
इस नए सिस्टम को लेकर आरबीआई ने कहा कि— ‘पेमेंट सिस्टम्स समेत किसी भी इकोनॉमिक एक्टिविटी में फ्री सर्विस के लिए किसी तर्क की कोई जगह नहीं है। हालांकि वह लोगों की भलाई और देश के कल्याण के लिए नहीं हो. लेकिन सवाल यह उठता है कि इस तरह की बुनियादी संरचना को तैयार करने और उसका परिचालन करने में आने वाले भारी-भरकम खर्च का वहन कौन करेगा।’
Previous articleराशिफल : 21 अगस्त 2022 जाने क्या कहता है सोमवार का दिन
Next articleकोविड-19 और मंकीपाॅक्स बाद अब आया Tomato flu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here