WC: चहल की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य

0

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के दौरान युजवेंद्र चहल (4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत अपनी प्रतिद्वंदी टीम दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों पर रोक दिया है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान के साथ भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही और टीम को 3.2 ओवर में 11 रनों पर ही हाशिम अमला के रूप में पहले विकेट से हाथ धोना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अमला रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। क्विंटन डी काॅक 5.5 ओवर में 17 गेंदों एक चौके की मदद 10 बनाते हुए 5.5 ओवर में बुमराह की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। तीसरी विकेट के लिए भारतीय टीम को थोड़ा इंतजार करना पड़ा और ये इंतजार 20वें ओवर की पहली गेंद पर खत्म हुआ जब युजवेंद्र चहल ने रस्सी वैन डेर डूसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डूसन ने 37 गेंदों पर 22 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर चहल ने टीम की झोली में एक और विकेट डालते हुए फाॅल डू प्लेसिस को भी बोल्ड कर वापस भेज दिया। डू प्लेसिस ने 54 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने जीन पॉल डुमनी को सस्ते में (11 गेंदों पर 3 रन) एलबीडब्ल्यू करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया।

डेल स्टेन विश्व कप से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया है।

Previous articleपाक सेना ने कश्मीरियों को दी ईद की बधाई, भारतीयों को बताया अत्याचारी
Next article6 जून 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन