भिण्ड – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 09 मार्च, 2019 को भिण्ड जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त आदेश के परिपालन में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड श्री जे.के. वर्मा के निर्देशन में एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी कें मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद, एवं लहार के प्रत्येक न्यायालय में दिनांक 09 मार्च, 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु गत दिवस जिला न्यायालय एवं समस्त न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार न्यायालय के न्यायाधीशगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त आगामी नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाने जाने हेतु गत दिवस प्रचार वाहन को अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भिण्ड नगर एवं अन्य ग्रामीण अंचलों में प्रचार किये जाने हेतु रवाना किया। इस अवसर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी भिण्ड श्री अजय पैंदाम, श्री सय्यद दानिश अली व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जिला रजिस्टार, अन्य न्यायाधीशगण एवं अभिभाषक उपस्थित थे।