कलेक्टर की अध्यक्षता में सहरिया विकास अभिकरण की बैठक आयोजित

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में सहरिया विकास अभिकरण की बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आज आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सहरिया विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आरएल मीणा, डीडीए श्री पी गुजरे, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री ऋषु सुमन, सीईओ जनपद श्योपुर श्री पुरूषोत्तम शर्मा, कराहल श्री आरजी अहिरवार, एनआरएलएम के परियोजना समन्वयक श्री एसके मुदगल, आरईएस श्री राजीव पाण्डे, प्रभारी एसी आजाका श्री एमपी पिपरईया, डीएचओ जिला चिकित्सालय डॉ. ओपी वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कराहल श्री एसपी भार्गव, सीएमओ श्री ताराचंद धूलिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने सहरिया विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभिकरण के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य समय सीमा में पूरा कराए जावें। साथ ही सहरिया विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं में बैंकवार जमा राशि की जानकारी ली। इसके अलावा वर्ष 2013-14 तक जिन विभागों को विभिन्न कार्यों हेतु राशि प्रदाय की गई है, उस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं शेष राशि सहरिया विकास अभिकरण को वापस करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी, विकासखण्ड श्योपुर, विजयपुर, कराहल के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग के अंतर्गत संचालित ऐसी योजनाएं जिसके माध्यम से सहरिया समुदाय को लाभांवित किया जा सके। ऐसी सभी योजनाओं से संबंधित कार्य योजना तैयार की जावे। साथ ही योजनाओं में व्यय होने वाली राशि का विवरण एक सप्ताह में जनजातीय कार्य विभाग श्योपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जावे।

सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आरएल मीणा ने बैठक के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सहरिया विकास अभिकरण के अंतर्गत कराए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया एवं प्रगति से अवगत कराया।

Previous articleलोकसभा निर्वाचन के दौरान नोडल अधिकारी ई-सी-आई, सी-ई-ओ-एम-पी वेबसाइट जरूर देखें- कलेक्टर
Next articleआगामी 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना