बड़वानी – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को ग्राम रेहगुन में वन धन योजना अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन की सदस्यों को दिये जा रहे बाघ प्रिन्ट साडी निर्माण के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान आजीविका मिशन के श्री योगेश तिवारी ने बताया कि 23 समूहों के सदस्यों का यहां पर बाघ प्रिन्ट साडी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के उपरांत यह दीदीयां इससे अपने व्यवसाय के रूप में अपनायेगे। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देने हेतु भी प्रोत्साहित किया।