कलेक्टर ने बाघ प्रिन्ट साड़ी प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

0

बड़वानी – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को ग्राम रेहगुन में वन धन योजना अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन की सदस्यों को दिये जा रहे बाघ प्रिन्ट साडी निर्माण के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान आजीविका मिशन के श्री योगेश तिवारी ने बताया कि 23 समूहों के सदस्यों का यहां पर बाघ प्रिन्ट साडी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के उपरांत यह दीदीयां इससे अपने व्यवसाय के रूप में अपनायेगे। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देने हेतु भी प्रोत्साहित किया।

Previous articleजिसके छत से पेट्रोल बम मिला उससे कोई सवाल नहीं, मुझे आतंकी कहा जा रहा-कपिल मिश्रा
Next articleमुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आदिवासी बहुल धार जिले के डही में दी 121804 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें