अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

0

मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के 31 आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने जिलेभर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में वार्ड नं. 5 पुरानी बस्ती कोतमा के शंकर शर्मा ने सतीश तिवारी द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराने, वार्ड नं. 17 ग्राम पंचायत बरगवां के युसुफ खान ने अपने पुत्र के ईलाज हेतु 5 हजार रुपए दिलाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम गोरसी निवासी मुन्नी बाई राठौर ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम रेउला के कोदूलाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान हुए फसल का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम चोलना के निवासियों ने बी.एन.जी. ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के एजेंट से जमा की गई राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।