युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

0

अनुपपुर  – ईपत्रकार.कॉम |आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए 1 जनवरी 2019 की अर्हता के आधार पर समस्त युवा मतदाताओं को पंजीकृत करने एवं महिला मतदाताओं का पंजीकरण कर जेंडर रेशियो को सही करने के निर्देश दिए हैं। आपने अनुपस्थित स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं (एएसडी) को चिन्हित कर निर्वाचक नामावली को शुद्ध करने की बात कही। विवाह पश्चात स्थानांतरित अथवा अप्रवासित महिलाओं हेतु आपने बीएलओ को ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु संस्थगित बैठक में श्री ठाकुर ने निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की।

श्री ठाकुर ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बीएलओ द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों पर निगरानी एवं समय समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।आपने सभी अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशो से अवगत हो नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अद्यतन मतदाता प्रोफाइल, मतदान केंद्रो की जानकारी, न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जानकारी, मतदान सम्बंधी सांख्यिकी आँकड़े जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो एवं लक्षित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर उनकी प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन दायित्वों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleउत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने ली शपथ
Next articleप्रत्याशी दस जनवरी से पूर्व निर्वाचन व्यय लेखा अनिवार्य प्रस्तुत करें -जिला निर्वाचन अधिकारी